End of an era : Ms dhoni retired.
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जहां धोनी ने अपने क्रिकेट के सफर में कई मुकामो को छुआ वही आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की जिसमे 2007 में टी-20 वर्ल्डकप, सन 2011 में वर्ल्डकप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी शामिल है!
धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी और सन 2007 में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी दी गई बतोर कप्तान धोनी टीम इंडिया को एक नई ऊंचाई पर लेकर गए उनकी सकरात्मक सोच और तनावमुक्त कप्तानी की बजह से उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है!
15 अगस्त की शाम सोशल नेटवर्क के माध्यम से उन्होंने अपने सन्यास की खबर दी जिनको सुनने के बाद बड़े बड़े दिग्गजो ने उनके सन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट करने लगे सब हैरान थे कि धोनी ने एकाएक सन्यास का फैसला कैसे कर लिया!
0 Comments
If you have any doubt, pls let me know.