Lockdown 4.0 क्या होंगे नए नियम
10 new rules of Indian Railways that you must know
18 मई से लॉक डाउन 4.0 लगाया जाएगा जो कि नए नियमों के साथ लगाया जाएगा और इसके तौर तरीके नए होंगे बता दे कि 17 मई तक लॉक डाउन का तीसरा तीसरा चरण यानि लॉक डाउन 3 चलेगा,
जहा देश में कोरोना वायरस के संकट के चलते 25 मार्च से ही लॉक डाउन जारी है और फिलहाल में लॉक डाउन 3 जिसका समय 17 मई तक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि 18 मई से लगने वाला लॉक डाउन 4.0 नया नियम वाला होगा और इन सब नियमों की जानकारी 18 मई से पहले केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को दे दी जाएगी!
Railway Latest updates 12 मई से ट्रेनों की आवाजाही शुरू
आगे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मुझे सब पर भरोसा है और हम सब मिलकर कोरोना वायरस को मात देकर रहेंगे इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री जी की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन 4 के संकेत दिए थे और मुख्यमंत्रियों से इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपील की कि राज्य में जॉन को चिन्हित करने का अधिकार राज्य को दिया जाए और राज्य के किन हिस्सों में कौन में गतिविधि को शुरू करना है यह सब अधिकार राज्यों को मिले!!
0 تعليقات
If you have any doubt, pls let me know.