Carry minati video removed on YouTube : Cyberbullying and harassment 2020
![]() |
The end roasting youtuber vs tiktok |
इंडिया के एक बड़े और जाने माने youtuber carry minati ने अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो बनाया था है The end roasting youtuber vs tiktoker यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया इस वीडियो ने यूट्यूब की हिस्ट्री वीडियो मैं एक रिकॉर्ड कायम किया लेकिन अब यह वीडियो यूट्यूब से रिमूव कर दिया गया है,
इस वीडियो के डिलीट होने के बाद कैरी मीनाटी की तरफ से कोई रिएक्शन सामने तो नहीं आया लेकिन उनके फैन का सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन सामने आ रहा है कई फैंस youtube के इस फैसले से खुश नहीं है तो वहीं पर ट्विटर पर #justiceforcarry का ट्रेंड चल पड़ा है, फैंस द्वारा लगातार कैरी मीनाटी का सपोर्ट किया जा रहा है और कहा जा रहा है, कि यह बस एक रोस्टिंग वीडियो थी जिसे funny way में लेना चाहिए!
यूट्यूब की इस वीडियो की वजह से carryminati ने 5 दिन के अंदर 5 मिलियन सब्सक्राइब गेन कर लिए और 5 दिन के अंदर ही 67 मिलियन व्यू इस वीडियो को मिले,
कौन है कैरी मिनाती
![]() |
Carry minati younger youtuber |
कैरी मीनाटी का असली नाम अजय नागर है वह फरीदाबाद में रहते हैं उनकी उम्र मात्र 20 साल है कैरी मीनाटी ने अपने यूट्यूब करियर के लिए अपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी छोड़ दी थी उन्होंने सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल 15 साल की उम्र में शुरू किया था वह शुरुआत में कई सारे मशहूर बॉलीवुड ऐक्टर की मिमिक्री करते थे लेकिन उनका वह चैनल सफल नहीं हो सका पर उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से यूट्यूब चैनल को शुरू किया
youtuber vs tiktoker trend on youtube.
इसके बाद यूट्यूब पर youtuber vs tiktoker रोस्टिंग का ट्रेंड चल गया और इसकी देखा देखी कई कई यूट्यूबर ने इसके ऊपर वीडियो बनाई लेकिन उन सब का वीडियो डिलीट कर दिया गया!
Carry minati video removed on YouTube : Cyberbullying and harassment 2020
अब बात करते हैं कि यह वीडियो डिलीट क्यों किया गया
यह वीडियो यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी Cyberbullying एंड हैरेसमेंट कम्युनिटी गाइडलाइंस के तहत डिलीट किया है बता दे कि यूट्यूब के द्वारा इस पॉलिसी को बहुत ही स्ट्रिक्टली फॉलो किया जाता है, और इस पॉलिसी को दिसंबर 2019 में ही अपडेट किया गया है और इसके बाद यह और ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गया है!
क्या है Cyberbullying एंड हैरेसमेंट कम्युनिटी गाइडलाइंस Punishment.
अगर कोई यूट्यूब पर पहली बार इस पॉलिसी को वायलेंस करता है तो सिंपली उसे warning दिया जाता है दूसरी बार में उसका मोनेटाइजेशन डिसेबल्ड हो जाता है अगर फिर भी आप Cyberbullying एंड हैरेसमेंट कम्युनिटी गाइडलाइंस को दोहराते हैं तो आपका चैनल यूट्यूब के द्वारा फाइनली टर्मिनेट कर दिया जाता है,
क्या है यूट्यूब Cyberbullying एंड हैरेसमेंट कम्युनिटी गाइडलाइंस
इस पॉलिसी के तहत आप किसी भी व्यक्ति का उसके जाति, धर्म, रंग, रूप और उसके बॉडी स्ट्रक्चर को लेकर उसका मजाक नहीं कर सकते ऐसा करने पर आरोपी को कड़ा दंड दिया जाता है एक बार Cyberbullying एंड हैरेसमेंट की कंप्लेन होने के बाद यूट्यूब तुरंत ही आरोपी का चैनल टर्मिनेट कर देता है!
आजकल रोस्टिंग काटे फ्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है मगर रोस्टिंग भी तभी तक अच्छी लगती है जब तक वह fun के लिए किया जाए,उसका इस्तेमाल करके किसी को हंसाया जाए लेकिन जब बात किसी के इज्जत पर बन आए तो यह संगीन जुर्म बन जाता है!!
About the post
In this post I explained what's the youtube Cyberbullying and harassment 2020 policy.
0 تعليقات
If you have any doubt, pls let me know.