Rishi kapoor death फैंस और कई बड़े बॉलीवुड हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
![]() |
Rishi kapoor death |
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष की उम्र में दुखद निधन हो गया बता दें कि ऋषि कपूर काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे वह अपने इलाज के लिए विदेश भी गए थे इसकी जानकारी सबसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके फैंस को दी थी बुधवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में एडमिट हुए उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया और गुरुवार सुबह 30 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया,
इस दुखद समाचार के मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दोड़ पड़ी एक यूजर ने लिखा यह कितने दुख की बात है कि आप हमें इतनी जल्दी छोड़ कर चले गए 1 दिन पहले #irrfankhan और अब #Rishikapoor यह बहुत दुखद है, एक अन्य यूजर ने लिखा यह कैसा साल है पहले इरफान खान और अब ऋषि कपूर बेहद दुखद ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे इस पीढ़ी के लिए अप्रैल 2020 हमेशा एक त्रासदी के रूप में याद किया जाएगा पहले कोरोना, लॉक डाउन और अब फिल्म जगत के दो नगीनो का जाना!
Rishi kapoor death फैंस और कई बड़े बॉलीवुड हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
![]() |
Bollywood actor Rishi kapoor death |
उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए काफी बड़े बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर पर दुख जताया और उनके फैंस ने लिखा कि वह आखरी समय तक लोगों को हंसाते रहे उनका मनोरंजन करते रहे और वह एक बेहतरीन कलाकार थे उनके इस दुखद निधन पर पूरे देश भर शोक का माहौल है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट के जरिए अपना दुख प्रकट किया और इसके साथ ही तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया
Bollywood actor irrfan khan dies in mumbai.
Rishi kapoor death फैंस और कई बड़े बॉलीवुड हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को चेम्बूर, मुंबई, इंडिया में हुआ था उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1970 में अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर मैं As a child artist की थी इस फिल्म के लिए उन्हें best child artist का National Award मिला था, उन्होंने 1973 से 2000 के बीच 90 से ज्यादा रोमांटिक फिल्मों में काम किया, उन्हें सन 2008 में lifetime achievement award मिला, फिल्म 'दो दूनी चार' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए best actor critic का फिल्म फेयर अवार्ड और कपूर एन्ड संस मूवी के लिए best supporting actor का फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड मिला। ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया मेरा नाम जोकर और बॉबी जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सराहा गया! वह एक महान अभिनेता थे और हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे!! भावपूर्ण श्रद्धांजलि
1 Comments
Good
ReplyDeleteIf you have any doubt, pls let me know.