Bollywood actor irrfan khan dies in mumbai.
Irfan khan dies in mumbai
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का दुखद निधन
नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर
इरफान खान बुधवार को
मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एक्टर इरफान खान का दुखद निधन हो गया सबसे पहले इस घटना की जानकारी फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम। इसके बाद
बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी ट्वीट कर करके इस दुखद घटना पर खेद जताया
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा कि बहुत दुखद समाचार मिल रहा है की फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए,
Bollywood actor irrfan khan dies in mumbai.
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर राजस्थान में एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था एक लंबे समय स्ट्रगल के बाद उनको पहला रोल सन 1988 की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में मिला था इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया जिसमें की पान सिंह तोमर, पीकू, लंच बॉक्स, तलवार, लाइफ ऑफ पाई और 'हिंदी मीडियम' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है उन्हें 'पान सिंह तोमर' मूवी के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल फिल्म अवार्ड और
हिंदी मीडियम मूवी के लिए बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया!! उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में सराहनीय काम किया! इसके अलावा उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मंगवाया है
Bollywood actor irrfan khan dies in mumbai.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया और बुधवार को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए
0 تعليقات
If you have any doubt, pls let me know.